नये साल में प्रवेश करने पर हमे कुछ नए विचारों और इरादों के साथ पदार्पण करना होगा। बीते वर्ष में हमने जो कुछ खट्टे मीठे अनुभव लिए है उससे कुछ सीख लेकर आने वाले वर्ष में उसको और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना होगा। 2018 में हिमाचल में नयी सरकार आने पर सबको कुछ अच्छा होने की संभावनाएं थी जिसमें कुछ उम्मीदें पूरी हुई और कुछ ठंडे बस्ते मे गयी । किसानों ने किसानी को बेहतरीन बनाने के लिए सरकार से अर्ज़ की करमचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए गुहार लगाई कुछ लोगों ने अपने बिज़नस को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया। बेरोजगारों ने रोजगार के लिए संघर्ष किए। लेकिन हमारे बीच कुछ ऐसी बीमारियों ने संक्रमण किया जो इन सबसे ध्यान हटाकर अपनी पेंठ को मजबूत किए जा रहा है।अस्वच्छता,भूखमरी, हत्या, चोरी, बलात्कार, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, युवाओं में जानलेवा नशे के प्रति बढ़ती रुचि, नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य से विमुखता, सांप्रदायिक विद्वेष, धर्मांधता आदि ऐसी बीमारियों ने देश प्रदेश की रग रग को जकड़े हुए रख दिया है। जहाँ पर हम खुद को एक बेहतरीन आधुनिक समाज का हिस्सेदार मानते हैं वहीं पर ये आधुनिकता हमे 2018 वर्ष के आईने में साफ साफ दिख जाती है। 2076 मामले 2018 में चोरी हत्या, अपहरण, दहेज़ आदि के मामले सामने आए हैं और न जाने कितने हज़ारों मामले चार कोने में दफ़न हो गए होंगे और कितने ही काग़ज़ों में दफ़न हुए होंगे। प्रत्येक वर्ष में नव वर्ष की शुभकामनाएं सबको देते हैं सबके लिए दुआएं माँगते हैं फिर भी न जाने उन दुआओं के होते हुए भी हम एक तरफ समाज को दूषित मानसिकता से युक्त देखते हैं। सभी जानते है कि इन सबका परिणाम घातक है। मेरा सभी देश व प्रदेश वासियों से करबद्ध निवेदन है कि नए साल में सबकी खुशहाली के लिए एक बेहतर जीवन के लिए समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संकल्प लें और नए वर्ष को सार्थक बनाकर इस जीवन चक्र में इस रंगमंच पर अपना एक मनुष्य होने का एक विवेकी पुरुषत्व होने का बेहतर रोल निभाए। हमारा आस पड़ोस जितना स्वच्छ होगा हम सब उतने ही स्वस्थ रहेंगे। एक अच्छे नागरिक होने का उदाहरण प्रत्येक व्यक्ति बनना पड़ेगा तभी एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं। अगर हम दसरों में सुधार लाना चाहते हैं तो पहले स्वयं को एक उदाहरण के रूप में पेश करना पड़ेगा। राजेश सारस्वत
नव वर्ष नव संकल्प
Posted by :हिमशिक्षा
ON
सोमवार, दिसंबर 31, 2018
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें