शिमला — स्टूडेंट ग्लोबल एप्टीच्यूड इंडेक्स (एसजीएआई)परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 6870 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। उक्त परीक्षा को सबसे अधिक 1300 आवेदन बिलासपुर जिला तथा सबसे कम 62 आवेदन लाहुल स्पीति जिला से आए हैं। राज्य में पहली बार ली जा रही इस परीक्षा में बैठने के लिए हिमाचल के 291 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा से एक तो छात्र में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने में सहायता मिलेगी, साथ ही छात्रों को संकाय के चयन में मद्द मिलेगी। 10वीं कक्षा के छात्रों की यह परीक्षा इस बार सेंटर बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ले रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने सीबीएसई बोर्ड से एमओयू साइन कर रखा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। यह परीक्षा आप्शनल रखी गई है, यानी 10वीं कक्षा के इच्छुक छात्र ही इस परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए कांगड़ा जिला के 1,089 छात्रों, शिमला के 845, चंबा के 330, किन्नौर के 293, ऊना के 263, बिलासपुर के 1300, हमीरपुर के 501, सोलन के 399, सिरमौर के 553, लाहुल स्पीति के 62, मंडी के 46 तथा कुल्लु के 768 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। हालांकि यह बहुत कम आवेदन बताए जा रहे हंै, चूंकि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा में 93,509 छात्र बताए जा रहे हंै। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के लिए सीबीएसई बोर्ड के तत्त्वावधान से फरवरी में धर्मशाला और सोलन में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्राचार्य, एससीईआरटी सोलन रमेश वर्मा ने कहा कि 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं खत्म होते ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
एप्टीच्यूड परीक्षा में बैठेंगे 6870
Posted by :naresh
ON
सोमवार, जनवरी 16, 2012
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें