यूके व फीनलैंड से लौटे मास्टर ट्रेनर जल्द ही सरकार को अपने अनुभवों से अवगत करवाएंगे। केंद्र सरकार ने इस प्रोग्राम के तहत हिमाचल, उड़ीसा व गुजरात के शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को यूरोपीय देशों की शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए १५ सदस्यीय दल को यूके के दौरे पर भेजा था। प्रोग्राम के तहत हिमाचल से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. राजीव शर्मा, सर्व शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट निदेशक राजेश शर्मा और योजना लेखाकार बीएल शुक्ला इस मिशन में शामिल थे। इस दल ने करीब १० दिनों तक यूके व फिनलैंड के विभिन्न स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के एजूकेशन सिस्टम को बारीकी से फरखा। इस दौरान दल के सदस्य वहां की शिक्षा प्रणाली से काफी प्रभावित हुए। शैक्षणिक भ्रमण से लौटे अधिकारी अब प्रदेश के शिक्षकों को यूके व फिनलैंड की एजूकेशन सिस्टम से अवगत करवाने के लिए मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाएंगे। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है। क्योंकि जो भी मास्टर टे्रनर वहां से सीख कर आएं हैं वह यहां के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
शिक्षा प्रणाली
Posted by :हिमशिक्षा
ON
शुक्रवार, नवंबर 18, 2011
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें