पर अभी हारी नहीं हूँ मैं।
मुझको लाचार न समझो तुम,
बेचारी नहीं हूँ मैं।
रूकी हूँ, गिरी हूँ,
जमीन पर पड़ी हूँ पर,
फिर उठूँगी ,बढूँगी ,
फलक तक चढूँगी।
उठना ,ढलना आदत है मेरी ,
मैं सूरज की तरह हूँ।
टूट के पल मे खो जाऊँ ,
वो तारा नहीं हूँ मैं।
बस एक ही सपना है मेरा,
देश मे ऊँचा उठना है।
बस एक ही खाब है मेरा ,
एक बार जीत के दिखाउँगी।
बस हार ही हुई है मेरी ,
अभी हारी नहीं हूँ मैं।
संजना
नौवीं कक्षा की छात्रा
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
ब्लॉक कांगड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें