लड़कीयों के लिए दस दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर आज पाठशाला में सम्पन हो गया। शिविर का संचालन पुलिस थाना कुमारसैन के हैड कंस्टेबल राम सैन लक्टू ने किया। समाप्न अवसर पर पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबंधक श्री पदम देव शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भाषा अध्यापक श्री विेवेक शर्मा ने आज जुडो दिवस के बारे में जानकारी दी । एन सी सी प्रभारी श्री चतुर सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्राचार्य रोशन जसवाल सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
दस दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
बुधवार, अक्टूबर 28, 2015
No comments
No comments
आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें