राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला की स्कूल प्रबंधन समिति का गठन सत्र 2015 - 16 के लिए किया गया । जय चंद वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए और कमला देवी, पुष्पा देवी, महेन्द्र वर्मा, सीमा देवी, हंसराज, रणीवर सिंह, जीया लाल, ममता ठाकुर, प्रेम लता, पूर्णा ठाकुर, हरपाल सूरज शर्मा, शीला गोस्वामी, सदस्य चुने गए जबकि ग्राम प्ंचायत के प्रतिनिधि के रूप में राजेश नलवा उप प्रधान को मनेानीत किया गया। अध्यापक सदस्यों में से देवेन्द्र वर्मा प्राध्यापक, रजनीश कश्यप प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक और यशवीर शर्मा शास्त्री को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। प्राचार्य रोशन जसवाल इसमें सदस्य सचिव होंगे।
बड़ागांव शिमला की स्कूल प्रबंधन समिति सत्र 2015 - 16
Posted by :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव शिमला
ON
बुधवार, अप्रैल 29, 2015
No comments
No comments
आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें