GSSS BARAGAON ने विद्यार्थी एसएमएस सेवा आरम्भ कर दी है। इस माध्यम से अभिभावक अपने बच्चे की प्रगति अपने मोबाईल पर ही जान सकेगे। इस सेवा का उपयोग उपस्थिति सूचना देने विभिन्न स्तरों की परीक्षा विवरण देने और विद्यालय से सम्पर्क करने के लिए किया जा सकता है। अभिभावक अपने घर पर ही अपने बच्चे की प्रगति का विवरण प्राप्त कर सकते है। इस सेवा को योरा इन्फोस्स्टिम रामपुर के माध्यम से विद्यालय में चलाया जा रहा है ।
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
शुक्रवार, अगस्त 02, 2013
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें