शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के लिए प्रति विद्यार्थी 3.11 रुपये की डाइट निर्धारित की है पर बच्चों की कम संख्या वाले स्कूलों में इस योजना को अमलीजामा पहनाना मुश्किल हो रहा है। 3.11 रुपयेे के बजट में ही दाल, सब्जी, मसाले और सप्ताह में एक बार मिठ्ठे चावल किशमिश के साथ बच्चों को परोसने के निर्देश हैं। मगर शिक्षा विभाग से मंजूर 3.11 पैसे के बजट में गैस, मसाले, नमक, दाल, सब्जी, सप्ताह में एक बार मिठ्ठे चावल किशमिश के साथ स्टाफ कैसे परोसे? जरा सोचिए, वीरवार को तीन बच्चों की डाइट 21.77 रुपये में कैसे बनी होगी। शिक्षिका रीता सेनी और योगेश ने कहा कि बच्चे कम हैं लिहाजा बजट बहुत कम है। चावल मुफ्त में उपलब्ध करवाए जाते हैं मगर दाल, सब्जी, तेल और मसालों के लिए बजट कम पड़ता है।
मिड डे मी
Posted by :ADMIN HIMSHIKSHA
ON
शुक्रवार, मई 10, 2013
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें