सिरमौर जिला के संगडाह के तहत आने वाली उच्च पाठशाला घाटो के छात्र अंकुर कमल को विभाग द्वारा राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। दसवीं कक्षा के छात्र अंकुर को वर्ष 2012 में स्काउट एंड गाइड में उत्कृष्ट कार्य के लिए उक्त राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया। स्कूल के मुख्याध्यापक बलवीर रमौल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय व उपनिदेशक उच्च शिक्षा द्वारा सोमवार को अंकुर के उक्त पुरस्कार के लिए चयनित होने की जानकारी दी तथा स्कूल को प्रशंसा पत्र भेजा। प्रदेश के कुल 20 स्काउट्स को उक्त पुरस्कार मिलेगा, जिसमें पांच छात्र व 15 छात्राएं शामिल हैं।
अंकुर को राज्य स्तरीय सम्मान
Posted by :हिमशिक्षा
ON
गुरुवार, मई 30, 2013
No comments
No comments
आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें