pub-6060657613211314
हि‍मशिक्षा शैक्षिक समाचारों/ सूचनाओं और विचार विमर्श का स्‍वैच्छिक, गैर सरकारी और अव्‍यवसायिक मंच। आप शैक्षिक लेख शिक्षा से जुड़ी जानकारी और अपनी पाठशाला की गतिविधियों की जानकारी इस मंच पर सांझा कर सकते है। हिमशिक्षा के लिए शैक्षिक गतिविधियों को प्रेषित करें। आप भी इस मंच को सहयोग दे सकते है आप सम्‍पर्क करें हिमशिक्षा की जानकारी आप मेल से अपने मित्रों को दें सकते है आपका ये कदम हमें प्रोत्‍साहित करेगा Email this page

इंद्रसिंह चौहान भारत शिक्षा रत्न से सम्मानित

हिमाचल प्रदेश के मण्‍डी जिला में  सुंदरनगर  उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में बतौर प्रधानाचार्य तैनात इंद्रसिंह चौहान 29 अप्रैल को दिल्ली में भारत शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजे जाएंगे। यह सम्मान उन्हें शिक्षा और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने के लिए दिल्ली स्थित ग्लोबल सोसायटी फॉर हैल्थ एंड एजुकेशन की ओर से प्रदान किया जाएगा। यह संस्था देश भर में अपने स्तर पर व्यापक सर्वे करवाती है। इंद्रसिंह चौहान प्रदेश के एकमात्र शिक्षाविद् हैं, जिनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें