
स्वामी विवेकानन्द की 150 वी जयन्ती के अवसर पर शिमला के इन्दिरा गांधी खेल परिसर में युवा सेवा एवं खेल विभाग ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य अतिथि विभाग के उप निदेशक श्री विरेन्द्र नेगी थे1 जिला युवा सेवाऐं एवं खेल अधिकारी ओ पी भोटा ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया और द्वीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने युवाओं से स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का आहवान किया।

उन्होने युवाओं से एक स्वच्छ समाज में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह कर विवेकानन्द की शिक्षाओं के प्रसार प्रचार पर बल दिया। उन्होने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये।
परिणाम इस प्रकार रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम अतर सिंह, ढली
द्वितीय नयनसी, ढली
तृतीय राधा, ढली
निबन्ध लेखन
प्रथम मानसी, ढली

द्वितीय निशान, शिमला
तृतीय सुरेन्द्र,
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम रजनी, शिमला
द्वितीय प्रतिभा, शिमला
तृतीय सुनीता, शिमला
लोक समूह गान
प्रथम सांस्कृतिक दल ठियोग
द्वितीय आई टी आई शिमला
ओ पी भोटा ने बताया कि जिले भर में सात अलग अलग स्थानों पर स्थानीय युवा मण्डलों के सहयोग से इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाऐगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 19 जनवरी 2013 को शिमला में आयोजित किया जाऐगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें