राज्य की एक प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक ने शिक्षा की नवीनतम तकनीकों की एक पुस्तक उतारी है। नौनिहालों की विषय के प्रति फिलासफी और साइकोलॉजी को समझने के लिए यह किताब अहम साबित हो सकती है। लिहाजा हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों के हाथ में अति शीघ्र छोटे बच्चों को पढ़ाने की आधुनिक शिक्षण तकनीकों, आव्यूह एवं नवीनतम विधियों से युक्त पुस्तक होगी। राज्य के प्राथमिक शिक्षक द्वारा लिखी गई यह पहली किताब है। ‘प्रारंभिक शिक्षण एवं अधिगम सामग्री’ के नाम से प्रकाशित इस पुस्तक को जिला शिमला में बतौर प्राथमिक शिक्षक तैनात वीरेंद्र सिंह ने तैयार किया है। अपने लंबे शिक्षण अनुभव तथा उच्च व्यवसायिक शिक्षण योग्यता रखने वाले युवा शिक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन हाल ही में प्रदेश के शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान द्वारा किया गया है।
प्रारंभिक शिक्षण एवं अधिगम सामग्री’
Posted by :हिमशिक्षा
ON
मंगलवार, जनवरी 03, 2012
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें