अब स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बनने वाले भोजन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मिड-डे-मील के लिए रेडी टू सर्व और रेडी टू कुक फूड परोसा जाएगा।
इससे स्कूलों में मिड-डे मील बनाने का झंझट खत्म हो जाएगा। डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी का फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग इस महत्वाकांक्षी योजना पर जल्द ही काम शुरू कर रहा। इसके लिए लखनऊ की एक निजी कंपनी का यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू हुआ है। विभाग का यह किसी निजी कंपनी के साथ पहला एमओयू है। इसके तहत फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग कम लागत में तैयार होने वाले इंस्टेंट फूड की टेक्नोलॉजी को विकसित करेगा। इसके लिए 18 माह का समय निर्धारित किया गया है। नौणी यूनिवर्सिटी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीके जोशी ने बताया कि विभाग का किसी निजी कंपनी से यह पहला प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (फिक्की) के उद्योग सिक्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए एमओयू के तहत विभाग नए-नए शोध करेगा। भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।मिड-डे-मील के लिए रेडी टू सर्व
Posted by :हिमशिक्षा
ON
शनिवार, दिसंबर 17, 2011
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें