pub-6060657613211314
हि‍मशिक्षा शैक्षिक समाचारों/ सूचनाओं और विचार विमर्श का स्‍वैच्छिक, गैर सरकारी और अव्‍यवसायिक मंच। आप शैक्षिक लेख शिक्षा से जुड़ी जानकारी और अपनी पाठशाला की गतिविधियों की जानकारी इस मंच पर सांझा कर सकते है। हिमशिक्षा के लिए शैक्षिक गतिविधियों को प्रेषित करें। आप भी इस मंच को सहयोग दे सकते है आप सम्‍पर्क करें हिमशिक्षा की जानकारी आप मेल से अपने मित्रों को दें सकते है आपका ये कदम हमें प्रोत्‍साहित करेगा Email this page

सुश्रुत’ का विमोचन

 मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गुरुवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज की पत्रिका सुश्रुतके 31वें संस्करण का विमोचन किया। पत्रिका में पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान कालेज की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह की पत्रिकाओं के प्रकाशन से विद्यार्थियों को अपने विचारों को व्यक्त करने व अपनी सृजनात्मकता को निखारने का अवसर प्राप्त होता है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है। इस मौके पर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डा. एसएस. कौशल, पत्रिका के सलाहकार डा. एसएल. कौशिक, डा. अर्जुन मल्होत्रा और डा. मनीष ठाकुर भी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें