मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गुरुवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज की पत्रिका ‘सुश्रुत’ के 31वें संस्करण का विमोचन किया। पत्रिका में पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान कालेज की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह की पत्रिकाओं के प्रकाशन से विद्यार्थियों को अपने विचारों को व्यक्त करने व अपनी सृजनात्मकता को निखारने का अवसर प्राप्त होता है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है। इस मौके पर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डा. एसएस. कौशल, पत्रिका के सलाहकार डा. एसएल. कौशिक, डा. अर्जुन मल्होत्रा और डा. मनीष ठाकुर भी उपस्थित थे।
सुश्रुत’ का विमोचन
Posted by :हिमशिक्षा
ON
शुक्रवार, दिसंबर 09, 2011
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें