शिमला — अपै्रल माह में होने जा रही स्टूडेंट ग्लोबल एप्टीट्यूड इंडेक्स (एसजीएआई) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शिक्षा विभाग ने बढ़ा दी है। इसके इच्छुक छात्र अब 26 दिसंबर तक एसजीएआई परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई थी। इस परीक्षा में 10वीं के छात्र बैठ पाएंगे। एसजीएआई परीक्षा का मकसद छात्रों की योग्यता का आकलन करना है। यह परीक्षा अपै्रल माह के पहले व दूसरे सप्ताह में ली जाएगी। शीघ्र ही शिक्षा विभाग इसकी अंतिम तिथि निर्धारित कर लेगा। परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्रों को इसके लिए 100 रुपए चुकाने होंगे।
APTITUDE INDEX TEST 26 तक करें आवेदन
Posted by :naresh
ON
गुरुवार, दिसंबर 22, 2011
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें