शिमला। प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एडीएन वाजपेयी ने बुधवार को शिमला में डा. प्रमोद शर्मा की ओर से लिखित पुस्तक ‘इंडिया टुमोरो- दी नेक्स्ट सुपरपावर’ का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक डा. प्रमोद शर्मा ने कहा कि भविष्य में विश्व पटल पर भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरने का पूरा सामर्थ्य रखता है। औद्योगिकीकरण, उदारीकरण एवं निजीकरण के इस दौर में भारत ने दूरसंचार, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारी सफलता प्राप्त की है। भारत पूरे विश्व में सबसे नौजवान देश है और यह वर्ष 2070 तक नौजवान ही रहेगा। भारत की 65 प्रतिशत आबादी तीस वर्ष से कम होने जा रही है। इस स्थिति में हमें मानव संसाधन विकास पर ध्यान देना होगा तथा इस बढ़ती युवा शक्ति के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर जुटाने होंगे। डा. प्रमोद ने बताया कि किताब को पांच खंडों में बांटा गया है तथा किताब में कुल चौदह अध्याय हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वह दो पुस्तकें लिख चुके हैं। उधर, पुस्तक के विमोचन अवसर पर प्रदेश विवि के कुलपति ने डा. प्रमोद को बधाई देते हुए पुस्तक की सफलता की कामना की।
‘इंडिया टुमोरो- दी नेक्स्ट सुपरपावर’ का विमोचन
Posted by :हिमशिक्षा
ON
गुरुवार, नवंबर 24, 2011
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें