शिक्षा विभाग के बीईईओ हमीरपुर सुभाष चोपड़ा को शिमला में राज्यपाल उर्मिल सिंह ने 14 नबंवर को सम्मानित किया। चोपडा़ ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण वर्ष 2011 पर शिमला में प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रदेश की 2495 स्कूलों के 70,309 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने का जिम्मा शिक्षा विभाग को मिला था। चौथी से छठी कक्षा के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया था। प्रदेश के 120 बीईईओ में से बीईईओ हमीरपुर को सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स को इस प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित करने पर प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान में चोपड़ा को नौ हजार की नगद राशि और स्मृति चिन्ह दिया। प्रेस वार्ता में उनके साथ बीआरसी प्रदीप ठाकुर, राजेश पठानिया, डीआर कटवाल, केवल कृष्ण व एसएसए लेखाकार टीएल शर्मा उपस्थित थे।
सम्मानित
Posted by :हिमशिक्षा
ON
शुक्रवार, नवंबर 18, 2011
No comments


आप अपनी रचनाएं / लेख इस मेल पर विचारार्थ भेज सकते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें