उप सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दौरा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के तहत स्कूली शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री विरेन्द्र जस्टा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव शिमला का औचक निरीक्षण किया। श्री जस्टा ने प्रारम्भिक शिक्षा के तहत सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित की जा विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने पाठशाला में चल रही सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधियों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रशासन को गुणात्मक शिक्षा, शैक्षिक गतिविधियों के समुचित विकास, विद्यार्थी स्वास्थ्य और स्वच्छता, वितिय प्रबंधन, मध्याहन भोजन तथा कक्षा में अध्यापन पर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। श्री विरेन्द्र जस्टा ने कक्षाओं में जा कर विद्यार्थियों से अध्ययन और अध्यापन की जानकारी प्राप्त की और विद्यार्थियों को अध्ययन में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बी0आर0सी0सी0 कुमारसैन श्री हरीश भारती भी साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें