राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला के स्कूल प्रबन्धन समिति के लिए जय चन्द को तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए चयनित किया गया। गत दिनों विद्यालय परिसर में आयोजित आम सभा में अभिभावकों ने जय चन्द के कार्यों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उन्हे तीसरे सत्र के लिए समिति की बागडोर सौंपी । जबकि शीला गोस्वामी,सूरज शर्मा, जीया लाल वर्मा, पूर्णा ठाकुर, रणवीर जसवाल , ममता ठाकुर, प्रेम लता, नरेश ठाकुर, अशोक कुमार, सकीना वर्मा, मीना वर्मा सदस्य के रूप में चुने गए। ग्राम पंचायत बड़ागांव के उप प्रधान राजेश नलवा को मनोनीत सदस्य के रूप में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें